लगातार दूसरे दिन को भी बढ़ी कीमत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की थी जो लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 137 दिनों के बाद बढ़ोतरी की गई थी।
बुधवार को भी की गई पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी : संगम नगरी प्रयागराज में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिससे रेट अब 96.95 प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल के दाम करीब 80 पैसे बढ़कर 88.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने उत्पाद के दाम लंबे समय के बाद बढ़ाए हैं। बरेली में पेट्रोल व डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी। बुधवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी करते हुए नए रेट अब 96.98 प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल के दाम करीब 80 पैसे बढ़कर 88.51 प्रति लीटर हो गए हैं।
मेरठ में पेट्रोल व डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल में दाम में 80 की बढ़ोतरी करते हुए नए रेट अब 96.51 प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल के दाम करीब 80 पैसे बढ़कर 88.05 प्रति लीटर हो गए हैं। आगरा में भी लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो गईं। पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आगरा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 88.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
मंगलवार को भी बढ़े थे रेट : वाराणसी में सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था यह मंगलवार को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था। एक प्रकार से पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।