उत्तर प्रदेशराज्य
चम्मच भर पानी में भी पनप सकता है डेंगू के मछर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इन दिनों डेंगू-मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना औसतन 12 मरीज डेंगू-मलेरिया के मिल रहे हैं। राजधानी की विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों में मच्छरों की भरमार है। बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। ऐसे में तेजी से लार्वा पैदा हो रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को बताया कि घर में और आसपास कहीं भी पानी का जमाव न होने दें, क्योंकि एक चम्मच पानी में भी डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनप सकते हैं।