अडानी का होगा अमौसी एयरपोर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यात्री सुविधाओं से लेकर राजस्व तक में मुकाम हासिल करने वाला चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सोमवार से निजी हाथों में चला जाएगा
अब अडानी ग्रुप इसके विकास, प्रबंधन और वित्तीय मामलों के फैसले लेगा। शनिवार को दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ पहुंची। समूह को 50 सालों के लिए एयरपोर्ट की कमान सौंपी गई है।
अडानी ग्रुप सोमवार से हवाईअड्डा संभाल लेगा, लेकिन तीन साल तक वह एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा।
एयरपोर्ट पर फिलहाल किसी सुविधा का शुल्क नहीं बढ़ेगा। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां भी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। इसमें यात्रियों के बैठने से लेकर एसी लाउंज को बेहतर बनाया जाएगा। पिक एंड ड्रॉप को निशुल्क किया जा सकता है।
एयरपोर्ट की जमीनों पर ही आने वाले समय में मॉल, होटल बनेगा। टर्मिनल बिल्डिंग में भी यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी।अमौसी एयरपोर्ट दो नवंबर को अडानी समूह को हस्तांतरित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।पचास साल के लिए अडानी ग्रुप को लखनऊ एयरपोर्ट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यात्री सुविधाएं बढ़ने के साथ ही आने वाले कुछ महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू व विदेशों की फ्लाइटों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।