उत्तर प्रदेशराज्य

मनकामेश्वर मंदिर भी पहुंचा धमकी भरा पत्र

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख मंदिरों को जिहादी की तरफ से भेजे गए धमकी भरे पत्र के बाद सभी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शनिवार सुबह से ही वहां पर एक पुलिस की टीम तैनात है। जो हर आने जाने वाले की जांच कर रहा है। अलीगंज नया हनुमान मंदिर के साथ ही मनकामेश्वर मंदिर में भी वही धमकी भरा पत्र मिलते ही पुलिस व खुफिया हरकत में आ गई है। आतंकियों के निशाने पर धार्मिक स्थल होने के इनपुट पहले से ही मिलने के चलते ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही सभी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के आदेश दिए हैं। धमकी भरे पत्र में जिहादियों ने पिछले दिनों शहर में पकड़े गए आतंकियों को 14 आगस्त तक न छोड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। दूसरी तरफ डीसीपी क्राइम पीके तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम इनपुट एकत्र कर रही है। जांच के आदेश मिलते ही अन्य बिंदुओं की जांच के लिए अगल से टीम लगाई जाएगी।

                         जिहादियों की धमकी के बाद प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ी

मनकामेश्वर मंदिर में भी शुक्रवार को जेहादियों की तरफ से धमकी भरा पत्र पहुंचा। इसकी जानकारी महंत देव्या गिरी जी ने एडीसीपी प्राची सिंह को दी। महंत देव्या गिरी ने बताया कि लेटर मंदिर परिसर में कोई छोड़ गया था। बरसात के चलते ऊपर का लिफाफा गल गया था। पत्र पर उर्दू शब्द लिखे होने से ध्यान नहीं दिया गया। रात में एडीसीपी का फोन पर आने पर पत्र के विषय में जानकारी की गई। तब मालूम हुआ कि यही धमकी भरा पत्र अलीगंज हनुमान मंदिर समेत शहर के कई प्रमुख मंदिरों में भेजा गया है। मंदिर की सुरक्षा के लिए एक पुलिस की टीम लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button