उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के प्रति लापरवाही पड़ सकती भारी-योगी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पश्चिम यूपी के जिलों में फिर से पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिंतित हैं। उन्होंने कोविड-19 के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था को पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए। उन्होंने छठ पर्व के दौरान घाटों पर साफ-सफाई की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 की चेन को तोड़ने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से 65 से 75 हजार टेस्ट तथा रैपिड एंटीजन विधि से 90 हजार से एक लाख 10 हजार टेस्ट किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों और मेडिकल काॅलेजों में उपचार की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। इन अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने चिकित्सालयों में उपलब्ध संसाधनों की नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button