उत्तर प्रदेशराज्य

चार्जिंग करते वक्‍त इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटी में लगी आग

बिजनौर जिले के धामपुर में टीचर्स कॉलोनी में सोमवार देर रात बैटरी वाली स्कूटी में आग लग गई। जिससे उसके आसपास रखा घर का सामान भी जल गया। आग फैलने के काफी देर बाद घरवालों को घटना का पता लगा, शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और काफी देर बाद आप पर काबू पाया जा सका।

बिजनौर में अनिल कुमार ने कुछ दिनों पहले ही बैटरी से संचालित होने वाली स्कूटी खरीदी थी। सोमवार की रात स्‍कूटी को चार्जिंग करते वक्‍त अचानक उसमें आग लग गई और घर में भी फैल गई।

टीचर्स कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने कुछ दिनों पहले ही बैटरी से संचालित होने वाली स्कूटी खरीदी थी। बताया गया है कि अनिल कुमार ने सोमवार रात उसे चार्जिंग पर लगाया था जिसके बाद परिवार सोने चला गया। लेकिन रात करीब 11:30 बजे चार्जिंग के दौरान कुछ फाल्ट होने से बैटरी में आग लग गई। जिससे पूरी स्कूटी जल गई, आग लगने से स्कूटी के आसपास रखा कुछ घरेलू सामान, मेज कुर्सी भी चपेट में आ गए।

कुछ देर में आग बढ़ने और घर में धुआं होने से काफी देर बाद परिवार वालों को घटना का पता लगा। इसके बाद उन्होंने शोर मचा दिया, आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हुए और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन घर स्वामी का स्कूटी सहित अन्य सामान भी जल गया।

Related Articles

Back to top button