कोविड प्रोटोकॉल में होगा माघ मेला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रयागराज में संगम किनारे जनवरी से माघ मेला शुरू होगी। कोरोना प्रोटोकाल के तहत माघ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फैसला लिया गया है कि जो भी भक्त या कल्पवासी माघ मेले में स्नान करने आएंगे। उनकी कोविड की जांच कराई जाएगी। इसके लिए कुल 16 प्रवेश द्वार और हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है। यहां जांच टीमें मौजूद रहेंगी। जो थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत मेला कराया जाएगा। डॉक्टरों के साथ पूरी टीम प्रवेश द्वार पर खड़ी रहेगी। इस मेले में 100 से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देशित किया है कि माघ मेला 2023 और 2024 को महाकुंभ के रिहर्सल के रूप में कराएं। माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच में माघ मेला कराना चुनौतीपूर्ण होगा। भीड़ ज्यादा बढ़ी तो कोविड प्रोटोकाल यानी मास्क और दूरी मेंटेन करना असंभव होगा।