उत्तर प्रदेशराज्य

दो आतंकियों के पकड़े जाने का मामला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आतंकी संगठन अलकायदा के अंसार गजवातुल हिंद मॉड्यूल की जांच एनआईए ने टेकओवर कर ली है। लखनऊ स्थित एनआईए थाने में इसका केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली के एनआईए मुख्यालय से आई जी आशीष बत्रा लखनऊ आ गए। डीआईजी प्रशांत कुमार और एसपी ज्योति प्रिया सिंह समेत तमाम अधिकारियों के साथ इस मामले की समीक्षा की और जांच को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए। एनआईए जल्द ही इस मामले के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से जेल में पूछताछ करने की तैयारी में है। इसके साथ ही आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर तमाम स्थानों पर छापेमारी भी कर सकती है।

      एनआईए जल्द ही इस मामले के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से जेल में पूछताछ करने की तैयारी में है।

11 जुलाई को दो संदिग्ध हुए थे गिरफ्तार
यूपी एटीएस के ऑपरेशन के दौरान बीते 11 जुलाई को लखनऊ से दो संदिग्ध आतंकियों मिनहाज और मशीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था।

केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपी जांच
केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए के सुपुर्द करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद एनआईए ने इस मामले को टेकओवर कर लिया है। एनआईए लखनऊ की एसपी ज्योतिप्रिया सिंह को मुख्य जांच अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button