उत्तर प्रदेशराज्य
दर्द से तड़प रहे कैंसर मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर मरीज दर्द से तडक रहे हैं। यहां साढ़े तीन करोड़ की दो मशीनें खराब हैं। ब्रेकीथैरेपी के लिए मरीजों को जयपुर और दिल्ली रेफर किया जा रहा है। एसएन के कैंसर रोग विभाग में अत्याधुनिक रेडियोथैरेपी के लिए ब्रेकीथैरेपी मशीन आठ महीने से खराब है।
वहीं, डिजिटल सिम्युलेटर एक साल से बंद है। करीब साढ़े तीन करोड़ की इन दोनों मशीनों को सही कराने के प्रयास नहीं किए गए हैं। ऐसे में आगरा के साथ ही शिकोहाबाद, फीरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी के मरीजों को ब्रेकीथैरेपी के लिए जयपुर और दिल्ली रेफर किया जा रहा है।