उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना जांच के नाम पर अब नही होगी वसूली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना जांच के लिए टेस्ट की कीमतें तय कर दी गई हैं। इनमें RT-PCR के साथ ट्रूनॉट और एंटीजन टेस्ट की कीमत भी शामिल हैं। होम सैंपल लेने के समय RTPCR जांच का शुल्क 900 निर्धारित किया गया हैं।
वही एंटीजन टेस्ट के लिए 250 और ट्रूनॉट जांच के लिए अधिकतम 1250 रुपये तय कर दिए हैं। निजी लैब में जांच के नाम पर मनमानी वसूली न हो इस मकसद से तय फीस का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं।
अन्य जांच की फीस हुई तय
इसके अलावा सीटी स्कैन की फीस भी तय कर दी गई है। 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम दो हजार रुपये, 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपये और 64 से अधिक स्लाइस की जांच के लिए 2500 रुपये अदा करने होंगे।