उत्तर प्रदेशराज्य
झूला टूटने से स्कूल में क्लास-1 के छात्र की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या में शुक्रवार को पिलर सहित झूला टूटकर गिरने से क्लास-1 के छात्र की मौत हो गई। हादसे में 2 और स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घायल छात्रों का हॉस्पिटल में इजाल चल रहा है।
हादसा पूराकलंदर थाना क्षेत्र के जहीरगंज स्थित आरएन शिक्षण संस्थान का है। सूत्रों के मुताबिक, झूला पुराना व मानक विहीन था। मृतक अमर वर्मा क्लास-1 का छात्र था। स्कूल में लंच की छुट्टी होने पर छात्र झूला झूल रहे थे। इस दौरान झूले का पिलर टूटकर अमर के ऊपर गिर गया।