उत्तर प्रदेशराज्य

कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए सीएम योगी की नई रणनीति

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने गुरुवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में संक्रमण के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था की सतत सुदृढ़ता और आर्थिक प्रगति की निरंतरता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिशा-निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार रणनीति पर काम कर रही है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हाई रिस्क ग्रुप को लक्ष्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा जांच कराएं। डोर टू डोर सर्वे में जिसकी भी ऑक्सीजन कम मिले, उसे अस्पताल भेजकर पूरी जांच कराएं। लोक भवन में गुरुवार को आयोजित बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन बैठक कर स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करें।

 

Related Articles

Back to top button