उत्तर प्रदेशलखनऊ

 स्मृति ईरानी पर ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर फंसे अजय राय

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सोनभद्र के सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कराया है। उनका कहना है कि अजय राय ने सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उधर पुलिस की एक टीम जांच के लिए वाराणसी रवाना कर दी गई है।

बता दें कि सोमवार को जिले में भारत जोड़ो यात्रा के साथ अजय राय रॉबर्ट्सगंज पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती है औऱ लटके झटके देकर चली जाती है। इस बयान के बाद भाजपा महिलाओं में आक्रोश है। सिटी सीओ राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा के महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भेजा समन
कांग्रेस नेता अजय राय की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को समन भेजा है। आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। 

Related Articles

Back to top button