44 जिला स्तरीय अस्पताल NQAS सर्टिफाइड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग जिला स्तरीय अस्पतालों की तर्ज पर अब CHC और PHC का भी सर्टिफिकेशन कराएगा। प्रदेश के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने की तैयारी है। पहले फेज में अब तक जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें चुना जाएगा। उसके बाद बाकी बचे चिकित्सा केंद्रों पर फोकस किया जाएगा।
चिकित्सा अधिकारियों को इसके लिए बेहतर हाइजीन और सेनिटेशन, कचरा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी। कायाकल्प या NQAS दोनों में थर्ड पार्टी द्वारा तमाम तय मानकों के आधार पर अस्पतालों को रेटिंग दी जाती हैं।
मेडिकल अफसरों को मिलेगी ट्रेनिंग
NHM यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यूपी में कायाकल्प योजना के तहत में अस्पताल परिसर के भीतर और बाहर सफाई, हाइजीन और संक्रमण की रोकथाम पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में जिला स्तरीय अस्पतालों का तो NQAS यानी नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन कराया जाएगा। अब तक NQAS से प्रदेश 44 जिला अस्पताल सर्टिफाइड हो चुके हैं।