पांच जिलों के डीआईओएस सहित 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश सरकार ने पांच जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सहित 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन सभी को हाल ही में पदोन्नति मिली है।गाजियाबाद डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता चन्द्रशेखर को आगरा, सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) देवेन्द्र कुमार पांडेय को मुरादाबाद, चंदौली के बीएसए प्रकाश सिंह को सिद्धार्थनगर, मऊ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता माया राम को मीरजापुर का डीआईओएस बनाया गया है। बिजनौर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार यादव को कानपुर नगर का डीआईओएस-द्वितीय बनाया गया है।
इसके अलावा गाजीपुर, कानपुर देहात, सहारनपुर, गोंडा, अयोध्या, देवरिया, बिजनौर, भदोही, मैनपुरी व झांसी में प्रभारी डीआईओएस के पद पर तैनात सभी शिक्षा अधिकारियों को इन्हीं जिलों में नियमित डीआईओएस बना दिया गया है। रायबरेली में वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका चतुर्वेदी को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-1) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज व सीटीई लखनऊ में तैनात प्रवक्ता सीमा को सहायक शिक्षा निदेशक, शिविर कार्यालय लखनऊ में भेजा गया है। वहीं, 12 अन्य शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन में रख दिया गया है। अब इन्हें बेसिक शिक्षा विभाग से नई तैनाती दी जाएगी।