उत्तर प्रदेशराज्य

ठग गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ में मध्य प्रदेश (एमपी) का ठग गैंग क्राइम ब्रांच का पुलिस कर्मी बनकर महिलाओं और बुजुर्गों से ठगी कर रहा था। चौक पुलिस ने गिरोह से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर लोगों को लूट का डर दिखाकर जेवर उतरवा ठगी करते थे।

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि चौक इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्र और प्रभारी निरीक्षक सर्विलास सेल राजदेव प्रजापति की टीम ने गुरुवार को एमपी का टप्पेबाजी गिरोह को पकड़ा।


यह लोग पुलिस कर्मी बनकर लोगों के जेवर लेकर भाग जाते थे।

पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश बुरहानपुर के चिंचाला लालबाग के साहेल जाफरी उर्फ बाबडू उर्फ बादशाह व मोहसिन खान उर्फ बाकड़, मध्यप्रदेश शहडोल निवासी सलमान अली, महाराष्ट्र ठाणे शांतिनगर का अमजद अली उर्फ लंगड़ा और माल लोधौरा के अजय राज को गिरफ्तार किया।

यह लोग शहर में दस दिन रूकर टप्पेबाजी कर दूसरे राज्यों में चले जाते थे। फिर मामला शांत होने पर शहर में आकर घटनाओं को अंजाम देते। इनके पास से करीब छह लाख के जेवर, बाइक और पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button