उत्तर प्रदेशराज्य

चुनावी सभाएं करेंगे CM योगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष के क्रम का स्थान हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में बुधवार से चुनावी सभाएं करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की काफी मांग है। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है।

प्रखर हिंदुत्ववादी छवि वाले सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन यानी 28 व 29 अक्टूबर को बिहार के छह जिलों में एक दर्जन सभाएं करेंगे। 28 को सभाएं करने के बाद वह गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर 29 को बिहार में मोर्चा संभाल लेंगे।

प्रखर हिंदुत्ववादी छवि वाले सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन यानी 28 व 29 अक्टूबर को बिहार के छह जिलों में एक दर्जन सभाएं करेंगे। 28 को सभाएं करने के बाद वह गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर 29 को बिहार में मोर्चा संभाल लेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह नौ बजे लखनऊ से पटना रवाना होंगे। कल उनकी सिवान, पूर्वी चंपारन, तथा पश्चिम चंपारन जिलों में चुनावी सभा है। सभाएं करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लौटेंगे। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button