उत्तर प्रदेशराज्य

 बिजली कर्मियों का बेमियादी कार्य बहिष्कार आज से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बिजली कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश गुप्ता के साथ पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद समिति ने यह एलान किया। शासन से वार्ता की पहल के मद्देनजर फिलहाल पाली (शिफ्ट) में कार्यरत कर्मचारियों को आंदोलन से मुक्त रखने का फैसला किया गया है।

अपर मुख्य सचिव से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद बिजली कर्मचारी आज से बेमियादी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। 

वार्ता में संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन की मनमानी से कार्य का माहौल खत्म हो चुका है। इसके बाद संघर्ष समिति की आपात बैठक में निर्णय किया गया कि 29 नवंबर को प्रात: 8 बजे से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू होगा, लेकिन ग्रिड आदि में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके दृष्टिगत उत्पादन गृहों, 132 केवी, 220 केवी, 400 केवी, 765 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों, एसएलडीसी तथा 33 केवी विद्युत उपकेंद्रों की पाली में कार्यरत कर्मचारी व अभियंता कार्य बहिष्कार में पहले चरण में शामिल नहीं होंगे।

29 नवंबर को कार्यरत बिजली कर्मचारी और अभियंता पूर्ण कार्य बहिष्कार कर लखनऊ सहित सभी जिलों और परियोजनाओं पर प्रात: 11 बजे से दिन भर विरोध सभा करेंगे। शाम 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button