मोदी 20 को करेंगे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी को मजबूती मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अकटूबर को उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से बौद्ध सर्किट का विस्तार होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के कसया में यह हवाई अड्डा लगभग 600 एकड़ भूमि में फैला है। जून 2020 में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और फरवरी 2021 में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई थी। लम्बे समय से इसके लोकापर्ण का इंजतार भी समाप्त हो गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अकटूबर को इसका लोकापर्ण करेंगे।