उत्तर प्रदेशराज्य

वाहन चोरी में ये शहर अव्वल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2021 की रिपोर्ट जारी की है। इस मुताबिक, वाहन चोरी के मामलों में गाजियाबाद अव्वल है। हिट एंड रन के मामलों में गाजियाबाद देश के 19 मेट्रोपोलिटिन शहरों में 5वें नंबर पर है। हिट एंड रन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 567, लखनऊ में 442, जयपुर में 247, नागपुर में 243 और गाजियाबाद में 197 हुए हैं।

NCRB की रिपोर्ट बताती है कि साल-2021 में लखनऊ में 64, गाजियाबाद में 8 और कानपुर में 6 घटनाएं बलवे की हुईं। बलवे में दो साल तक की सजा का प्रावधान है। लखनऊ में तीन लोगों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम की कार्रवाई भी हुई है।

दिल्ली, लखनऊ, जयपुर टॉप पर; NCRB ने जारी की रिपोर्ट

सबसे ज्यादा वाहन चोरी गाजियाबाद में
वाहन चोरी के मामले में भी गाजियाबाद बाकी शहरों से ऊपर है। अगर यूपी के तीन मेट्रोपोलिटिन शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 2267, लखनऊ में 1113 और कानपुर में 482 वाहन चोरी हुए हैं। 19 मेट्रोपोलिटिन शहरों में वाहन चोरी के मामलों में गाजियाबाद का नाम सातवें नंबर पर है। स्थिति यह है कि गाजियाबाद में रोजाना औसतन 10-15 वाहन चोरी होते हैं। इसमें 30 से 40 फीसदी चार पहिया गाड़ियां होती हैं।

महिला अपराध में बढ़ोतरी
साल-2021 में लखनऊ में 21773, गाजियाबाद में 13204 और कानपुर में 12063 कुल अपराध दर्ज हुए। महिला अपराध, दहेज हत्या, दलित उत्पीड़न की घटनाओं में भी यूपी देश में सबसे ऊपर है। लखनऊ में एक साल में छेड़छाड़ की ढाई सौ घटनाएं दर्ज हुई हैं। गाजियाबाद और कानपुर में ये संख्या शून्य दर्शायी गई है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता।

देश के 19 मेट्रोपोलिटिशन शहरों में शामिल यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में साल-2021 में रेप की 164 घटनाएं, अपहरण की 975, अपहरण कर शादी करने की 426, सेक्सुअल हैरसमेंट की 161 घटनाएं हुई हैं।

Related Articles

Back to top button