MSME विभाग में LOAN मेला आज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित MSME लोन मेले में अलग-अलग रोजगार की योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण देंगे। सुबह 10:30 बजे लोक भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ 1.90 लाख लाभार्थियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण बाटेंगे।

इसके साथ ही लोन देने का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में भी आयोजित किया जाएगा। एमएसएमई लोन मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजन के 01 लाख 90 हजार लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
लोन के लिए ONLINE करना होगा अप्लाय
उत्तर प्रदेश के सरकार ने यूपी MSME लोन मेला को लांच किया है, जिसके तहत लोन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर रजिस्टर करना होगा। राज्य सरकार इस UP MSME मेला में लोन चाहने वाले व्यक्ति को 2 हजार करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही MSME Sathi Loan App देश में उत्पादों के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।