BJP के नए अध्यक्ष आज आएंगे लखनऊ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद भूपेन्द्र सिंह चौधरी सोमवार को पहली बार लखनऊ आएंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है।
लखनऊ शहर को होर्डिंग, बैनर व पार्टी के झंडों से पाट दिया गया है। भूपेन्द्र चौधरी नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से सोमवार दोपहर लखनऊ पहुंचेंगे। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी के स्वागत की तैयारियां की हैं।लखनऊ में प्रथम आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन से हजरतगंज स्थित अटल चौक के यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों व पताकाओं से सजाया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों को सजा दिया है।
मार्ग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने के बाद वह लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और फिर यात्रा मार्ग में महारानी अवन्ती बाई की प्रतिमा को नमन करते हुए अटल चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर तथा जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।