पत्रकारपुरम में द मून स्टार में मिला शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के पत्रकारपुरम में द मून स्टार होटल है। जहां के एक कमरे में बुधवार रात बहराइच निवासी प्रॉपर्टी डीलर ललित रस्तोगी (44) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह मंगलवार को होटल में रुकने आए थे। बुधवार रात में जब वो डिनर कि लिए कमरे से नहीं निकले तो प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। होटल मैनेजर के अनुसार ललित अक्सर इस होटल में आते थे। यहां उनसे एक महिला भी मिलने आती थी। इस महिला के बारे में भी पता किया जा रहा है। मंगलवार को आखिरी बार वो उनसे मिलने आई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक मैनेजर सुनील कुमार राठौर की सूचना पर डुप्लीकेट चाभी से कमरे का दरवाजा खोला। जहां ललित के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि उसके परिवार को उसकी मौत का जिम्मेदार न माना जाये। वह काफी टूट चुके हैं। उनके गांव में फांसी लगाने की बात न ही जाये। इससे बहुत बदनामी होगी। उनके घर वालों को सूचना दी गई।परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।