ओपीडी में देर से आने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जिला अस्पतालों एवं सीएचसी की ओपीडी में देर से आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया है कि हर जिले में टीम गोपनीय तरीके से चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच करे। जो डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी में देर से आ रहे हैं अथवा वार्ड में राउंड नहीं ले रहे हैं, उनकी सूची तैयार की जाए।
उप मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टरों को निर्धारित समय आठ बजे ओपीडी में पहुंचने और दोपहर दो बजे तक मरीजों को देखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की लेट लतीफी की सूचना लगातार मिल रही है। उप मुख्यमंत्री ने ऐसे लापरवाह डॉक्टरों को चेतावनी दी है कि वे समय पर ओपीडी में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के निदेशक और सीएमएस को ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को शाम को भी देखा जाए। इसके लिए संबंधित विभाग के डॉक्टर शाम को वार्ड में राउंड जरूर लगाएं।