उत्तर प्रदेशराज्य

साढ़े पांच लाख गरीबों का पूरा होगा घर का सपना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा होने जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के इन लाभार्थियों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा।

उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत  योगी  घर की चाबी वितरित करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी वितरित करेंगे। दोनों योजनाओं के इन 5.51 लाख आवासों की कुल लागत 6637.72 करोड़ रुपये है। इस दौरान सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button