IPL टीम की दौड़ में हैं ये 6 शहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2022 सत्र से आठ नहीं, बल्कि 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ 2021 के सत्र से ही आइपीएल में दो नई टीमों को जोड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ये संभव नहीं हो सका था। हालांकि, अब दो नई टीमों को चुनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने छह शहरों को दावेदार बनाया है।
बीसीसीआइ का मानना है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में आइपीएल के सबसे ज्यादा दर्शक हैं। पिछले साल आइपीएल के 65 फीसद दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्रों के थे। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ ने जिन छह शहरों को चुना है, वहां पर आंशिक या पूरे तौर पर हिंदी बोली जाती है। इन शहरों में गुवाहाटी, रांची, कटक (तीनों पूर्वी क्षेत्र), अहमदाबाद (पश्चिम क्षेत्र), लखनऊ (मध्य क्षेत्र) और धर्मशाला (उत्तर क्षेत्र) शामिल हैं।