आरोपों की चार्जशीट तैयार कर रहीं प्रियंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में राजनीति को आधी आबादी से जोड़कर नया मोड़ देनी वाली प्रियंका गांधी बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। आचार्य प्रमोद कृष्णम की अध्यक्षता में गठित चार्जशीट कमेटी की बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल रहेंगी। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बनाए गए नए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी सक्रिय हो गई हैं।
भाजपा पर आरोपों की फेहरिस्त की तैयारियों पर बैठक
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 2022 का चुनाव लड़ने को लेकर सत्तारुढ़ पार्टी पर आरोपों की फेहरिस्त बना रही है। आचार्य प्रमोद कृष्णम की अध्यक्षता में गठित चार्जशीट कमेटी यूपी सरकार में लगे गंभीर आरोपों की एक चार्जशीट तैयार करने में लगी है। इस कमेटी की तैयारियां अब तक कहां तक पहुंची इसको लेकर प्रियंका गांधी बैठक करेंगी। इसके अलावा भाजपा सरकार पर कौन से गंभीर आरोप लगाया जाएं, इसे लेकर भी कमेटी की बैठक में वार्ता होगी। कांग्रेस जल्द ही चार्जशीट कमेटी द्वारा बनाए जा रहे आरोपों की फेहरिस्त का एक बुकलेट भी जारी करेंगी।