उत्तर प्रदेशराज्य

अब नए सिरे से आनलाइन होगी प्रक्र‍िया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोहिया संस्थान प्रशासन ने तीन साल पहले निकाले गए भर्ती के एक विज्ञापन को रद कर दिया है। इससे नौकरी की आस लगाए 21 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, संस्थान ने जमा कराए गए शुल्क की वापसी पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। लोहिया संस्थान में वर्ष 2016 में 456 गैर शैक्षणिक पदों की मंजूरी मिली थी। इनमें कंप्यूटर आपरेटर, टेक्नीशियन, सोशल वर्कर, रिकार्ड ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल थे। जनवरी, 2017 में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।

    लखनऊ के लोहिया संस्थान में वर्ष 2016 में 456 गैर शैक्षणिक पदों की मंजूरी मिली थी।

करीब 21 हजार बेरोजगारों ने शुल्क अदा कर आवेदन किया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। इसके बाद से आवेदन करने वाले भटक रहे थे। उन्हें न तो सही जवाब मिल रहा है और न ही आवेदन के साथ दिए गए शुल्क की वापसी हो रही है। अब इस भर्ती के रद होने की बात कही जा रही है। संस्थान के निदेशक डॉ. एके ङ्क्षसह का कहना है कि भर्ती की प्रक्रिया काफी पुरानी हो चुकी थी। इसलिए रद करना पड़ा। अब नए सिरे से आनलाइन विज्ञापन निकाला जाएगा और उसी आधार पर भर्ती होगी।

संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी

संस्थान प्रशासन ने डॉक्टरों की संविदा पर भर्ती करने का फैसला किया है। 32 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। हालांकि, इसका काफी विरोध चल रहा है।

Related Articles

Back to top button