सड़कों के बाद अब स्ट्रीट लाइट भी खराब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बारिश के बाद सड़क तो खराब हुई है लेकिन अब इन सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा भी छाने लगा है। दरअसल, शहर में कई जगह बारिश के बाद से स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही है। इस घटना को 100 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक नगर निगम की तरफ से इन लाइटों को सही करने की पहल नहीं शुरू हो पाई है। मौजूदा समय शहर के 110 वार्ड में यह समस्या है। कोई ऐसा वार्ड नहीं है, जहां की लाइट बारिश की वजह से खराब न हुई हो।
इस्माईलगंज द्वितीय के पार्षद समीर पाल सोने ने बताया कि उनके यहां सौ से ज्यादा लाइट बारिश के बाद से खराब हो गई है। इसकी सूचना आरआर विभाग को दे दी गई है। उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं निकल रहा है। उन्होंने बताया शाम छह बजे के बाद सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। स्थिति यह है कि बच्चें और महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरते हैं। बताया कि वार्ड में इससे पहले से भी लाइट खराब पड़ी है, उसको बनवाने के लिए कोई पहल नहीं की गई ।शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर अंधेरा पसरा रहता है। लोहिया पार्क, कैंट रोड, वीआईपी रोड , चारबाग रोड, आलमबाग रोड, शहीद पथ, देवा रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, इंदिरा नगर, महानगर, गोमती नगर, वृंदावन समेत कई जगहों पर लाइट खराब पड़ी है। इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद उसके समस्याओं का समाधान नहीं दिया जा रहा है।