उत्तर प्रदेशराज्य
यात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हरिद्वार से यात्रियों को झारखंड लेकर जा रही एक बस अयोध्या के कैंट कोतवाली क्षेत्र के कोट सराय के पास मंगलवार को करीब तीन बजे एक होटल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए।
घायलों को आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि, गंभीर रूप से घायल आठ मरीजों को इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. आशीष पाठक, फार्मेसिस्ट संजय गुप्ता सहित अन्य ने इलाज करके भर्ती किया।
उनका इलाज अभी भी चल रहा है। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायल अधिकांश मरीज झारखंड के निवासी बताए गए हैं।