लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शुरु हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी शनिवार को भी जारी रही। पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर चौथी बार 80-80 पैसे की बढोतरी से आम आदमी की जेब पर महंगाई की सीधी मार पड़ रही है। पांच दिनों में कुल 3 रुपए 20 पैसे कीमत बढ़ चुकी है। मंगलवार से दाम बढ़ाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत 80- 80 पैसे बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है।
आज सुबह से लागू हो गई हैं नई कीमतें : वाराणसी में आज पेट्रोल 99.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आज डीजल 90.81 रुपये प्रति लीटर में है। स्पीड पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
बरेली में पेट्रोल पहले 97.78 रुपये प्रति लीटर था जो आज 98.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल पहले 89.31 रुपये प्रति लीटर था और आज 90.10 रुपये प्रति लीटर है।