उत्तर प्रदेशराज्य

 काशी के अर्द्धचंद्रकार घाटों की संवरेगी सूरत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशीवासियों की सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के हाथ मिलने वाली इन सौगातों से काशी का मान और बढ़ेगा। कारण, सूर्य नमस्कार को समर्पित नमो घाट ना सिर्फ पर्यटकों को रिझाएगा बल्कि काशी के खूबसूरत घाटों की शृंखला में एक कड़ी और जोड़ेगा। घाट काशी का पहला ऐसा घाट होगा जहां जल, थल और नभ मार्ग एक साथ जुड़ेगा।

 यहां से पर्यटकों को बनारस की गंगा आरती, वॉटर एडवेंचर, संध्या आरती, योग आदि देखने को मिलेगी। यहां से गंगा का सफर आसान होगा। कृत्रिम कुंड है। इसके अलावा इस घाट से ही सीएनजी नावों का संचालन होगा और पीएम मोदी 500 सीएनजी इंजनयुक्त नावों को हरी झंडी दिखाएंगेइसी घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी बनाया गया है।वाराणसी में यह पीएम मोदी का दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां भव्य आयोजन हुआ था। काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले  नमो घाट के फेज-1 को पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे। यह घाट दुनियाभर के सैलानियों के लिए काशी में एक नया ठौर बनेगा। राजघाट से सटे नया बनकर तैयार नमो घाट पर्यटकों की सुविधाओं को खास ख्याल रखकर बनाया गया है। यहां वाहन पार्किंग से लेकर चिल्ड्रेन पार्क और सेल्फी प्वाइंट तक की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित व शिलान्यास वाली परियोजनाओं से काशी के लोगों का जीवन आसान बनने के साथ आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। प्रदेश में पहला पीपीपी मॉडल पर जरुरतमंदों के लिए बनकर तैयार फ्लैट की रजिस्ट्री के कागजात व चाबी भी पीएम मंच से सौंपेंगे।

Related Articles

Back to top button