उत्तर प्रदेशराज्य

 घर बैठे भी कर सकेंगे लड्डू गोपाल के दर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: मंदिरों से लेकर घरों और बाजार तक जन्माष्टमी की रौनक नजर आने लगी है। कहीं झांकी सजाने की तैयारी चल रही है तो कुछ जगहों पर देर रात सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। जन्माष्टमी पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कान्हा के लिए सोने-चांदी के मुकुट भी तैयार हो रहे हैं। वहीं उनके श्रृंगार के लिए आकर्षक वस्त्र और झूले का प्रबंध भी किया गया है। लखनऊ के मंदिरों में जन्माष्टमी के पूजन का लाइव प्रसारण करने का भी प्रबंध किया गया है।

घर बैठे भी कर सकेंगे लड्डू गोपाल के दर्शन

 भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र, हर्षण योग और वृषभ राशि के चंद्रमा में हुआ था। इसी कारण हर साल इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। पहली 18 अगस्त को होगी, जिसे गृहस्थ जीवन जीने वाले लोग मनाएंगे। वहीं, 19 अगस्त की साधु-संत जन्माष्टमी मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button