उत्तर प्रदेशराज्य

कोड से यात्री ले सकेंगे ई-बसों का टिकट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अब राजधानी लखनऊ की इलेक्ट्रिक बसों में भी कैशलेस सफर होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगरीय परिवहन न केवल विशेष तरह की इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन खरीदने जा रहा है बल्कि यात्रियों के लिए नगर बसों में क्यू आर कोड व्यवस्था की जाएगी जिससे यात्री आसानी से टिकट खरीद सकेंगे। परिवहन विभाग स्टेट बैंक के साथ मिलकर नगर बसों में यह व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी।

                     नगरीय परिवहन विशेष तरह की इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन खरीदने जा रहा है।

खरीदी जा रही हैं 100 विशेष ईटीएम: बसों में कैशलेस सफर के लिए विशेष तरह की 100 अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन खरीदी जा रही है जो सभी तरह के कार्ड पढ़ सकेंगी और लोगों के भुगतान की राह आसान हो जाएगी। इसके साथ ही कैश न होने पर दैनिक यात्री एटीएम कार्ड और वॉलेट से भी अपने टिकट का भुगतान कर सकेंगे।

रेजगारी की दिक्कत का होगा समाधान: देखा जाता है कि बसों में अक्सर छुट्टा पैसा न होने की वजह से परिचालक और सवारियों के बीच तकरार होती है। कैशलेस भुगतान से यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही रेजगारी न होने से लोगों को मजबूरी में अपनी धनराशि परिचालक के पास छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button