उत्तर प्रदेशलखनऊ

 हर जिले में होगी डायलिसिस की सुविधा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। अभी 65 जिलों में डायलिसिस चल रही है। 3 जिले में आज से यह सुविधा शुरू हो रही है। बाकी सात जिलों में भी जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वह डायलिसिस और 35 ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। इसलिए प्रयास है कि गुणवत्ता परक चिकित्सा शिक्षा का इंतजाम हो। इसी के तहत प्रशिक्षण केंद्र से लेकर अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल की शिक्षा को लेकर कई नए बदलाव किए गए हैं। इसका असर मरीजों के इलाज पर दिखेगा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। इलाज की व्यवस्थाएं बढ़ रही है। प्रशिक्षण केंद्रों काफी सुधार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button