राजभवन के सामने मिला क्लर्क का शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में हजरतगंज में सरकारी कार्यालय कर्मचारी की शव मिलने से सनसनी फैल गई है। राजभवन के ठीक सामने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में क्लर्क विपिन सिंह का शव मिला है। जिस कमरे में विपिन सिंह का शव मिला है, उसमें शराब की बोतलें भी मिली हैं।
शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके की पड़ताल कर रहे हैं, जबकि विपिन सिंह के परिवार के लोग हत्या की आशंका जताकर वहीं पर डटे हैं। मुख्यालय पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं, लेकिन किसी को भी विपिन सिंह की मौत की भनक तक नहीं लग सकी।
कमरे में शराब की बोतलें भी मिली
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में तैनात क्लर्क विपिन सिंह बुधवार को कार्यालय आए थे। विपिन सिंह ने मुख्यालय में ही तैनात तीन अन्य लोगों के साथ कार्यालय के कमरे में ही शराब पी थी। पुलिस को मौके पर शराब की बोतलें मिली हैं। हजरतगंज पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो पत्नी और अन्य लोगों ने खोजबीन प्रारंभ की।