उत्तर प्रदेशलखनऊ
चीनी वेरिएंट से ज्यादा अमेरिकी वेरिएंट से खतरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार भी तैयारियों में जुट गई है। कहा जा रहा है कि अगले 40 दिन में भार में चौथी लहर आ सकती है। इसी बीच SGPGI के प्रोफेसर डॉ. एबल लॉरेंस ने कहा कि देश के लिए चीनी वैरिएंट BF.7 से ज्यादा खतरनाक अमेरिकी वैरिएंट XBB 1.5 है।

उन्होंने कहा कि चौथी लहर आना तय है। मगर यह दूसरी लहर की तरह मारक नहीं होगी। साथ ही उन्होंने नए साल पर सेलिब्रेशन करने वालों को सुझाव दिया। कहा कि इनडोर पार्टी से अच्छा है कि ओपन स्पेस में आउटडोर पार्टी रखे। यहां भी कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने से सुरक्षित रहेंगे।