उत्तर प्रदेशराज्य
अमेठी में धक्का देकर स्टेशन तक लाया गया ट्रेन का कोच, बोलने से बच रहे अधिकारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअमेठी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास आई तकनीकी कमी से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर एक कोच में तकनीकी दिक्कत आ गई। जिस पर कोच को धक्का देकर स्टेशन लाया गया।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो निहालगढ़ स्टेशन के पहले का है। कोच में तकनीकी कमी आने के बाद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह धक्का देकर कोच को स्टेशन पहुंचाया गया।
स्टेशन पहुंचने के बाद कोच को भेजने के लिए दूसरे इंजन की डिमांड की गई है। इस मामले में कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।