उत्तर प्रदेशजीवनशैली

एनटीए जल्द जारी करेगा यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट का अपडेट..

यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगेताजा जानकारी के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें, इससे वह यह जान सकेगें कि हॉल टिकट कब जारी होगा ।

ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर ugcnet.nta.nic.in जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें, इससे वह यह जान सकेगें कि हॉल टिकट कब जारी होगा। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें किने यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। इसके अनुसार अगर कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।

कैंड्डीटे्स आवेदन पत्र में एग्जाम सेंटर, फोटोग्राफ और डिजिटल सिग्नेचर में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास केवल आज का वक्त है। उम्मीदवार आज यानी कि 2 सितंबर शाम 5 बजे तक ही करेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इसी रात 11:50 बजे से पहले किया जा सकता है। बता दें कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा का आयोजन 16 और 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। 81 विषयों में यह परीक्षा आयोजित की जाती है। कोविड-19 संक्रमण की वजह से पहले यह परीक्षा टाली जा चुकी है। अब दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक अब यह परीक्षा होने जा रही है। 

UGC NET 2020: ऐसे करें करेक्शन

ऑनलाइन करेक्शन के लिए सबसे पहले कैंड्डीटे्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद यहां यूजीसी नेट जून 2020 आवेदन पत्र पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इसके बाद उम्मीदवार यहां अपना क्रेडेंशियल एंटर करें। अब यहां जो भी करेकशन करना है, उसको करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आवेदन पत्र में जो भी सुधार होगा वह पूरा हो जाएगा।  

Related Articles

Back to top button