27 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:25 व 26 जुलाई को ब्रेक लेकर 27 से फिर मानसून सक्रिय होगा। हालांकि, अगले दो दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा और छिटपुट बरसात भी होगी। इधर, रविवार को सुबह से शाम तक बारिश के आसार बने रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई। हालांकि, ठंडी हवाएं खुशनुमा मौसम का अहसास कराती रहीं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून टर्फ अपनी सामान्य पोजीशन से इस वक्त दक्षिण की तरफ है। इस कारण मध्य भारत में तेज बरसात हो रही है। 27 जुलाई से फिर से टर्फ की स्थिति बदलेगी और ये उत्तर की तरफ होगा। इसके बाद तीन अगस्त तक लगातार बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि ब्रेक की अवधि में बरसात नहीं होगी। बारिश होगी, लेकिन कहीं-कहीं और थोड़ी बहुत। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल के मुताबिक, सप्ताहांत में मानसून जोर पकड़ेगा। 27 को कहीं-कहीं बारिश होगी, लेकिन ज्यादा जगह पर नहीं। मानसून 28 से रफ्तार पकड़ेगा।