उत्तर प्रदेशलखनऊ

कैंसर संस्थान में दो सौ बेड पर मिलेगा इलाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वर्ष 2017 से बंद कैंसर संस्थान शुरू हो गया है। उद्घाटन के बाद मरीजों में इजाफा होने लगा। ऐसे में अब सेवाओं के विस्तार का खाका खींचा जा रहा है। नए वर्ष से यहां दो सौ बेड पर इलाज की सुविधा होगी। चकगजंरिया स्थित कैंसर संस्थान का 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। वहीं, 23 अक्टूबर को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अस्पताल में सेवाओं के विस्तार का निर्देश दिया। ऐसे में संस्थान प्रशासन खाका तैयार करने में जुट गया है।

इलाज की सुविधाओं के विस्तार पर मंथन बढ़ने लगे हैं मरीज। नए साल में मरीजों को 200 बेड पर इलाज मुहैया कराने का प्लान वर्तमान में संस्थान में 54 बेड पर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

सीएमएस डॉ. आर हर्ष वर्धन के मुताबिक, अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में बेडों की संख्या के साथ-साथ डायग्नोस्टिक समेत सभी हॉस्पिटल सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। नए साल में मरीजों को 200 बेड पर इलाज मुहैया कराने का प्लान है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को सौंपा जाएगा। इसके अनुसार संसाधन व उपकरण भी जुटाए जाएंगे। वर्तमान में संस्थान में 54 बेड पर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button