उत्तर प्रदेशराज्य

 लोक सेवा आयोग की बड़ी कार्रवाई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 80 पैनल एक्सपर्ट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने विज्ञप्ति जारी करके कॉन्फिडेंशियल यानी गोपनीय काम से 80 विशेषज्ञों को हटाया गया हैं। लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में ट्रांसपेरेंसी और क्वालिटी में सुधार लाने के मकसद से यह कार्रवाई करने की बात कही हैं।

 खराब परफॉरमेंस के कारण एक्शन

प्रश्नपत्र ड्राफ्टिंग को लेकर भी उठ रहे सवाल

बड़ी बात यह है कि इन विशेषज्ञों की समीक्षा जारी रहने के साथ उनकी क्वालिटी और इवैल्यूएशन और प्रश्न पत्र बनाने में कोई गड़बड़ी मिलने पर भविष्य में आयोग के पैनल से विरत करने की बात भी कही गई है।

बनाया जाएगा नया पैनल

आयोग ने परीक्षा की क्वालिटी में सुधार लाने के लिये पैनल में देश के बड़े विशेषज्ञों को शामिल किया गया हैं। विशेषज्ञों के पैनल को विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा आयोग PCS 2021 के साक्षात्कार के लिए नए विशेषज्ञों को शामिल किया गया है ।

Related Articles

Back to top button