स्वच्छ शहर में यूपी पीछे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश का कोई भी शहर टाप टेन में शामिल नहीं हो सका है। देश की रैंकिंग में राजधानी लखनऊ 12वें स्थान पर और कानपुर 21वें स्थान पर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी 27वें स्थान से गिरकर 30वें स्थान पर आ गया है। हालांकि बनारस को देश में गंगा किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। यह लगातार दूसरी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। वहीं रैकिंग में कानपुर चार पायदान ऊपर पहुंचा। पूरे देश में 21वां नंबर प्राप्त किया। स्वच्छता रैकिंग 2020 में 25 वें नंबर पर कानपुर था।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जारी परिणाम में लखनऊ 12, गाजियाबाद 18, कानपुर 21, आगरा 24, प्रयागराज 26, मेरठ को 27वां स्थान मिला। यूपी के 17 निकाय क्षेत्रों में कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद का प्रदर्शन देश में कुछ ठीक रहा है।