उत्तर प्रदेशराज्य
गांजा तस्करी में गिरफ्तार अपराधी का सुराग नहीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाने से गुरुवार को भागे अपराधी राहुल का अबतक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। आलाधिकारियों के निर्देश पर घटना के समय थाने में मौजूद दारोगा मनजीत सिंह पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, पुलिस भागे हुए गांजा तस्कर का झोपड़पट्टी समेत पूर्व में जेल गए तस्करों से सुराग लगा रही है।
दरअसल, आशियाना थाने के दारोगा मनजीत सिंह ने गुरुवार को गांजा तस्करी के मामले में पकड़े गए राहुल पुत्र महाराज को लॉकअप से निकाल कर उससे पूछताछ कर रिपोर्ट लिख रहे थे। इस बीच शातिर राहुल ने दारोगा को बातों में उलझाया और लघुशंका के बहाने भाग निकला था। घटना की जानकारी पर थाने परिसर में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए थे। पुलिस ने बदमाश की तलाश में पूरे इलाके में ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू की।