लखनऊ में ड्राइवर को वेतन मांगना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊएक ड्राइवर ने त्रिवेणीनगर में रहने वाले अपने मालिक पर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। ड्राइवर के मुताबिक वह वेतन लेने गया था, तभी मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने काट लिया। विरोध पर मालिक ने तमंचा तान दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।ड्राइवर ने मदेयगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पतौरागंज का रहने वाला अजय शर्मा है। त्रिवेणीनगर में रहने वाले अविनाश मिश्रा की गाड़ी चलाता है। उसने कुछ माह पहले नौकरी छोड़ दी थी।
वेतन के नौ हजार रुपये सोमवार को लेने गया था।मांग पर अविनाश ने गाली-गलौज की। विरोध पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने जख्मी कर दिया। शोर सुनकर अविनाश के घर के लोग भी आ गए। विरोध किया तो तमंचा तान दिया। किसी तरह से वहां से भागकर जान बचाई। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।