सिद्धार्थनगर में मरे हुए बुजुर्ग के लगा दी वैक्सीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद सिद्धार्थनगर में 4 माह पहले जून में मर चुके व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया गया। सीएचसी से इस तरह के दो मामले सामने आए हैं। जिससे साबित होता है कि टीकाकरण की फिडिंग में गड़बड़ी की जा रही है।
आंकड़े बढ़ाने के लिए हो रही गढ़बढ़ी
जिले में एक व्यक्ति के मोबाइल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज आता है, जब वो चेक करता है तो पता चलता है कि उसके नाना को दूसरी डोज लगाई गई है, जो कि 4 महीने पहले ही गुजर चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति ने अभी तक अपने दूसरी डोज की वैक्सीन नहीं लगवाई है, लेकिन उसके बाद भी उसके पास दूसरे डोज के वैक्सीनेशन का मैसेज आ जाता है।
सत्य नारायण सिंह का निधन 10 जून को हो गया है। 3 जुलाई को उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उनके नाती अंकुर सिंह के मोबाइल फोन पर 16 नवंबर को मैसेज आया कि सत्य नारायण सिंह को कोविड शील्ड की दूसरी डोज लगा दी गई। मैसेज पढ़कर वो हैरान हो जाता है। सीएससी लोटन के अंतर्गत टीका लगाने वाली एनम का नाम गुड़िया आया है।