अपने ही विभाग के ट्रांसफर से नाखुश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुए ट्रांसफर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सवाल उठाए। ये विभाग उन्हीं के प्रभार में है। सोमवार को उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है। जारी लेटर में उन्होंने सत्र में सभी ट्रांसफर के कारण सहित डिटेल देने के लिए कहा है।
ये नाराजगी इसलिए है, क्योंकि इन ट्रांसफर में तबादला नीति को अनदेखा किया गया है। अब ACS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन रिपोर्ट तैयार करके डिप्टी सीएम के सामने रखेंगे।
लिवर के इलाज के लिए ट्रांसफर मांगा, मरने के बाद किया
इस बार ट्रांसफर सेशन में 25 जिलों में नए CMO तैनात हुए। इनमें से कई के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। कुछ पर आरोप साबित हो चुके हैं। कुछ ऐसे हैं, जो हार्ट पेशेंट है। कुछ ऐसे डॉक्टरों को CMO बनाया गया है, जो शासनादेश के विपरीत है। छानबीन में सामने आया कि लीवर की बीमारी की वजह से पिछले 5 साल से तबादला मांग रहे दीपेंद्र सिंह का मौत के बाद ट्रांसफर किया गया।