पूर्व सांसद राकेश सचान ने BJP में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर क्षेत्र की फतेहपुर से पूर्व सांसद और प्रियंका गांधी सलाहकार टीम के सदस्य राकेश सचान ने कांग्रेस छोड़ दी है। अब वे भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में पहले से ही चर्चा थी कि राकेश सचान कांग्रेस छोड़ सकते हैं। पूर्व सांसद अपनी पत्नी के लिए भाजपा से विधानसभा टिकट मांग रहे थे। हालांकि, अब वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। अब खुद विधानसभा चुनाव में मैदान में आ सकते हैं।
सपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे
पूर्व सांसद 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली थी। कांग्रेस की टिकट पर फतेहपुर से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले राकेश सचान मुलायम सिंह के भी करीबी रह चुके हैं। राकेश सचान 1993 और 2002 में घाटमपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।