उत्तर प्रदेशराज्य

 नौकरी के लिए युवाओं की भीड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में बेरोजगारी की तस्वीर गुरुवार को लखनऊ में लगे रोजगार मेले में दिखी। 8-10 हजार की नौकरी पाने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से करीब सात हजार छात्र-छात्राएं मेले में पहुंचे। इनमें 8वीं पास से ग्रेजुएशन तक के कौशल विकास प्रशिक्षण ले चुके युवा थे। इसमे से 3860 युवाओं का चयन हुआ है।

टाटा, टोयटा जैसी कंपनियों ने रोजगार मेले में 3860 छात्र-छात्राओं को दिया रोजगार

कौशल विकास मिशन के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमे देश की 168 कंपनियों को बुलाया गया था। लेकिन केवल 84 कम्पनी ने ही हिस्सा लिया। सरकार ने इसमे 5 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा था। लेकिन महज 3860 को ही कंपनियों ने सेलेक्ट किया। DM सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि मेले में टाटा मोटर्स, टोयोटा, L&T, एयरटेल, महिंद्रा & महिंद्रा, मुंबई मेट्रो, उबर, रैपीडो, पेटीएम सहित 84 कंपनियों ने युवाओं का चयन किया है।

Related Articles

Back to top button