पूर्व मुख्यमंत्री जी का बर्थडे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:1 जुलाई यानी आज अखिलेश यादव 49 साल के हो गए। बचपन शैतानी भरा रहा। खुद अपना नाम बदला। 22 साल की उम्र में 17 साल की लड़की से प्यार हुआ। 27 साल की उम्र में सांसद बन गए। फिर सबसे कम उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री।1 जुलाई 1973 को अखिलेश जब का सैफई में जन्म हुआ तो मुलायम सिंह यादव के खास दोस्त प्रधान दर्शन सिंह यादव ने उनका नाम टीपू रख दिया। गांव वालों को यह नाम समझ नहीं आया फिर जब दर्शन ने उन्हें टीपू सुल्तान के बारे में बताया तब सब समझ गए।
अखिलेश 5 साल के हुए तो उनके चाचा प्रो. रामगोपाल यादव उनका एडमिशन करवाने सेंट मैरी स्कूल ले गए।स्कूल में शिक्षक ओम प्रकाश रघुवंशी फॉर्म भरवाने लगे तो पूछा नाम क्या है, रामगोपाल ने कहा, “टीपू लिखिए।” स्कूल का स्टॉफ हैरान होकर टीपू और रामगोपाल को देखने लगा। तब मुलायम सिंह से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “टीपू से ही पूछ लीजिए।” टीपू को नामों के चार ऑप्शन दिए गए। टीपू ने अखिलेश नाम को चुना और फॉर्म में वही नाम दर्ज करवाया। इस दिन से टीपू अखिलेश बन गए। यह बात रामगोपाल ने अपनी किताब ‘राजनीति के उस पार’ में लिखी है।